'
भोपाल में एग्ज़ीबिशन के नाम पर ठगीइंदौर के रहने वाले अयान नामक युवक ने भोपाल में एग्ज़ीबिशन
ब्रेकिंग न्यूज़ – भोपाल में एग्ज़ीबिशन के नाम पर ठगी भोपाल। इंदौर के रहने वाले अयान नामक युवक ने भोपाल में एग्ज़ीबिशन (Exhibition) आयोजन के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर डाली। सूत्रों के अनुसार, अयान ने भोपाल की महिलाओं को यह कहकर झांसा दिया कि 21 और 22 सितंबर को शहर के एक शादी गार्डन में भव्य एग्ज़ीबिशन और इवेंट का आयोजन होगा। इस दौरान महिलाओं को अपने-अपने स्टॉल और टेबल बुकिंग के नाम पर पैसे जमा कराने को कहा गया। अयान ने सभी से भुगतान फोनपे (PhonePe) पर अपने अकाउंट में करवाया। कई महिलाओं ने इसके पेमेंट स्क्रीनशॉट भी सुरक्षित रखे हैं। लेकिन जब 21 तारीख को महिलाएं तय स्थल पर पहुँचीं तो वहाँ न तो कोई आयोजन था और न ही गार्डन में किसी प्रकार का कार्यक्रम। इस घटना के बाद महिलाओं में गुस्सा और आक्रोश व्याप्त है। बताया जा रहा है कि अयान पैसे लेकर फरार हो गया है और अब पीड़ित महिलाएं इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराने की तैयारी कर रही हैं।