'
आत्मनिर्भर भारत अभियान 25 सितम्बर से 100 दिन तक चलेगा प्रशिक्षण हो चुका है
प्रदेश महामंत्री की प्रेस वार्ता
आत्मनिर्भर भारत अभियान 25 सितम्बर से 100 दिन तक चलेगा
प्रशिक्षण हो चुका है
उद्देश्य है कि भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाना है
देश के आत्मनिर्भर होने पर ही देश विकसित राष्ट्र बनेगा
स्वदेशी वह है जो देश में बना है और भारतीयों का पसीना लगा है
मूल परम्परा उद्देश्य को ताकत देना है
आजादी के बाद पश्चिम को अपनाया, इससे देश के टैलेंट को सम्मान नहीं मिला
हर घर स्वदेशी का नारा दिया था पीएम मोदी ने
व्यापारियों को कहा गया था स्वदेशी को बढ़ावा देना है
बुलेट प्रूफ जैकेट के लिए विदेश पर पहले निर्भर थे... आज 23 हजार करोड़ से ज्यादा निर्यात कर रहे
मोबाइल सेक्टर में दुनिया में दूसरे नंबर पर है.. 2 लाख करोड़ का निर्यात किया है... आयात घटा है
ट्रैक्टर, बस निर्माण, डिफेंस हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर की ओर बढ़े हैं
msme को मजबूत करने का काम किया... उद्यमियों को ताकत दिया
11 सितम्बर को राष्ट्रीय कार्यशाला हुईं, 30 को राज्य स्तरीय के साथ अन्य कार्यशाला कर तंत्र को मजबूत किया है
जिला, मंडल, प्रदेश स्तर पर टोली बनी है
मंडल, ग्राम, जिला , प्रदेश स्तर के काम होने है ...
10 से 15 अक्टूबर तक अभियान को लेकर प्रेस वार्ता होगी
1 से 30 नवंबर तक स्वदेशी रील के साथ अन्य प्रतियोगिताएं करेंगे... युवाओं में जागरूकता करेंगे
1 से 25 दिसंबर तक घर घर संपर्क करेंगे
जिला स्तरीय 10 से 15 अक्टूबर
16 से 30 महिला और युवा सम्मेलन होगा... योजना की जानकारी दी जाएगी
व्यापारियों की भी मीट होगी
16 से 30 नवम्बर तक स्वदेशी मेला होगा... स्थानीय कारीगरों
आत्मनिर्भर पद यात्रा निकाली जाएगी