'
चाय पर चर्चा के नाम पर चौक चौराहा पर कब्जा कर रहा है विधायक आरिफ मसूद: कृष्णा घाडगे बीजेपी नेता कहा
Bhopal
*चाय पर चर्चा के नाम पर चौक चौराहा पर कब्जा कर रहा है विधायक आरिफ मसूद: कृष्णा घाडगे बीजेपी नेता कहा*
लिल्ली टॉकीज मैन चौराहे पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद द्वारा कराया जा रहा है कब्जा नहीं होने देंगे चाहे जेल जाना पड़े : कृष्णा घाडगे
यातायात विभाग की बिना परमीशन से काम हो रहा है इसको तत्काल रोक लगाने की मांग करेंगे शासन से :अजय वाजपई एसीपी यातायात विभाग
लिल्ली टॉकीज तिराहे पर चाय पर चर्चा के नाम चौराहे का सौंदर्य करण किया जा रहा है जिसमें फाउंटेन और कुर्सी लगाई जाएगी।जिससे चौराहे पर यातायात अवरूद्ध होने का खतरा होगा, समस्या को देखते हुए अब क्षेत्र की जनता विरोध भी करने लगी हे,बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णा घाडगे बोले चाय पर चर्चा के नाम पर बैठने के लिए कुर्सी लगवा रहा है आरिफ मसूद , ,जहां पुलिस चौराहे पर बैठकर सुरक्षा की मॉनिटरिंग करती है उस जगह को विधायक आरिफ मसूद कब्जा कर क्षेत्र में आज सामाजिक तत्वों को बढ़ावा देने का काम करेगा, आज हमने चौराहे पर काम रुकवाया और पुलिस प्रशासन से मांग की आप भी इस मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल काम रुकवाये। चाय पर चर्चा के नाम पर जो मध्य विधानसभा में कार्यक्रम हो रहे हैं उन पर तत्काल रोक लगनी चाहिए क्योंकि विधायक शासन की जमीन पर कब्जा करके अपनी कुर्सियों लगवा रहा है और क्षेत्र में आशांति का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहा है।
बाइट....कृष्णा घाडगे
बाइट 2... ट्रैफिक एसीपी अनिल बाजपेई