'
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अस्पताल के डॉक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमानक कफ सिरप प्रकरण में महाराष्ट्र के नागपुर में अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती मध्यप्रदेश के बच्चों से मिलकर उनका हाल जाना। उन्होंने उपचाररत बच्चों के परिजनों से भेंटकर सभी बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और आश्वस्त किया कि मध्यप्रदेश सरकार इस कठिन समय में पूरी तरह उनके साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अस्पताल के डॉक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए कि सभी बच्चों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी न रहे और हर संभव चिकित्सकीय सुविधा तुरंत उपलब्ध कराई जाए।