'
पिपलानी थाने में युवक की मौत के बाद हंगामा, परिजनों का विरोध
पिपलानी थाने में युवक की मौत के बाद हंगामा, परिजनों का विरोध
भोपाल। राजधानी के पिपलानी थाना क्षेत्र में देर रात एक युवक की मौत के बाद हंगामा मच गया। मृतक की पहचान उदित के रूप में हुई है, जो बताया जा रहा है कि बालाघाट के डीएसपी का साला था।
युवक को शराब के नशे में थाने लाया गया था, जहां उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। परिजनों का आरोप है की मौत से 5 घंटे बात सूचना की गई।
आरोप है कि थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों संतोष बामनिया और सौरभ आर्य ने युवक के साथ मारपीट की, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद थाने में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस उपायुक्त (ज़ोन-2) विवेक सिंह ने बताया कि,
“युवक की मौत किस कारण से हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। कस्टडी में मौत के मामले में सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर और भी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।”
फिलहाल, पिपलानी थाने के दोनों आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
बाइट विवेक सिंह पुलिस उपायुक्त जोन-2