'
सड़क सुरक्षा कार्यशाला 2025 में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
भोपाल
सड़क सुरक्षा कार्यशाला 2025 में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
कार्यशाला में मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम पीडब्ल्यूडी विभाग अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कहना
राज्य में बनने वाली नई सड़कों के निर्माण और ब्लैक स्पॉट मुक्त जिला अभियान
आयोजित कार्यशाला में अफसरों ने भविष्य की दिशा तय की
कार्यशाला में कहा गया कि आधुनिक तकनीक और आईआईटी के अनुभवों के आधार पर सड़क सुरक्षा
योजनाओं को क्रियान्वित कर मानव दुर्घटनाओं और जनहानि को न्यूनतम किया जाएगा।
दीपावली की तरह ही सड़कों पर भी जीवन की रक्षा की दीपावली मनाएं। सड़क से जीवन है, इसलिए हर निर्माण में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता हो।”
राज्य में फिलहाल लगभग 9,000 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग और 11,000 किमी राज्य राजमार्ग हैं।
आने वाले समय में इन मार्गों पर सुरक्षा प्रबंधन, हेल्थ रिस्पॉन्स और प्रशासनिक समन्वय को और मजबूत किया जाएगा
बाइट मोहन यादव मुख्यमंत्री