'
यासीन मछली और उसके चाचा सबर मछली को सीबीआई का समन
यासीन मछली और उसके चाचा शावर मछली जो कि ड्रग्स मामले में जेल में बंद है। उनसे जुड़े फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन की जानकारी के चलते उनके परिवार के आठ लोगों को नोटिस देकर क्राइम ब्रांच ने बुलाया था इन्हीं के साथ शारिक मछली भी क्राइम ब्रांच पहुंचा था लगभग 5 घंटे तक सभी से पूछताछ की गई उनसे डिटेल्स मांगी गई और फिर सभी को जाने दिया गया।
बाइट - सुजीत तिवारी,एसीपी क्राइम ब्रांच