'
इंदौर में 24 किन्नरों ने एक साथ पिया जहर... सभी स्टेबल
इंदौर
इंदौर में 24 किन्नरों ने एक साथ पिया जहर... सभी स्टेबल
इंदौर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है... नंदलालपुरा क्षेत्र में चल रहे किन्नरों के आपसी विवाद में एक गुट के करीब 24 किन्नरों द्वारा जहर पीने की खबर... पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे... एम्बुलेंस सहित पुलिस वाहनों के जरिए भी किन्नरों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल मालूम हो कि कुछ देर पहले ही इस आपसी विवाद में दो मीडियाकर्मियों द्वारा एक किन्नर के साथ कुकर्म करने के मामले ने भी तुल पकड़ा था... वहीं कई दिनों से चल रहे आ रहे किन्नरों के इस विवाद में पूर्व में भी एसआईटी गठित हो चुकी है, लेकिन एक बड़े अफसर का ट्रांसफर होते ही एसआईटी भी चुप बैठ गई..!
बाइट..... देशेष अग्रवाल एडिशनल डीसीपी