'
शहर से नजदीक ईंटखेड़ी के पास भीषण एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत एवं दो गंभीर घायल
ब्रेकिंग न्यूज़, शहर से नजदीक ईंटखेड़ी के पास भीषण एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत एवं दो गंभीर घायल। दिवाली के दिन दुखद घटना। सड़क किनारे खड़े लोगों को लाल रंग की थार ने मारी टक्कर जिससे यह हादसा हुआ। मृतक के नाम अब्दुल मुखतार एवं अब्दुल गनी बताए गए हैं, वाहन छोड़कर ड्राइवर हुए फरार। दिवाली की व्यस्तता के चलते अंतिम समाचार मिलने तक पुलिस ने अभी प्रकरण दर्ज नहीं किया। घटना शाम 7:00 बजे के आसपास की है। एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों का भोपाल के अस्पताल हमीदिया एवं एलबीएस में इलाज चल रहा है। दिवाली के कारण पोस्टमार्टम में देरी, परिजनों की भीड़ हमीदिया में इकट्ठी हो गई है।