'
भोपाल रेल मंडल से छठ पूजा के लिए यात्रियों के सुविधा को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चल जाएंगे....
भोपाल
भोपाल रेल मंडल से छठ पूजा के लिए यात्रियों के सुविधा को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चल जाएंगे.... यह ट्रेनें रानी कमलापति स्टेशन स से दानापुर तक चलाई जाएगी...स्टेशन पर टिकट के लिए हैंड होल्डिंग डिवाइस लगाए है.. दो डिवाइस भोपाल में लगाए गए है और इटारसी स्टेशन पर लगाया गया है.. भोपाल इटारसी बड़े स्टेशनों पर के लिए रेलवे कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई...गाड़ी संख्या 01667: रानी कमलापति से दानापुर तक हर शनिवार और मंगलवार को दोपहर 2:25 बजे प्रस्थान, अगले दिन 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगीगाड़ी संख्या 01668: दानापुर से रानी कमलापति के लिए हर रविवार और बुधवार को सुबह 11:00 बजे प्रस्थान, अगले दिन 8:55 बजे पहुंचेगीभोपाल से बिहार,उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो और भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी...
बाईट-पंकज त्यागी, भोपाल मंडल रेल प्रबंधक