'
गला रेत का युवक की हत्या, बोर me बंद कर फेकी लाश
*गला रेत का युवक की हत्या, बोर me बंद कर फेकी लाश*
एंकर -भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र के पुष्पा नगर मे मंगलवार को बोरे में बंद शव मिलने से हड़कप्प मच गया.
पुलिस के अनुसार युवक का गला रेतकर हत्या की गयी है। फिर उसको बोरे मे बंद कर उसकी लाश को नाले मे फेक दिया.एसीपी उमेश तिवारी का कहना है कि लाश तीन से चार दिन पुरानी है. वह पूरी तरह सड़ चुकी है शरीर पर चोट के निशान है. वही गला भी रेता गया है.पुलिस अज्ञात मृतक के बारे मे आसपास के लोगो से शिनाख्त के प्रयास कर रही है वही cctv कैमरे भी चेक कर रही है
बाइट -उमेश तिवारी, एसीपी