'
मुख्यमंत्री निवास में मना भाई दूज पर्व
स्लग
मुख्यमंत्री निवास में मना भाई दूज पर्व
हजारों बहने पहुंची अपने भैया के मुख्यमंत्री निवास में
अगले महीन से बहनों को मिलेंगे 1500 रुपए
एंकर
भगवान श्रीकृष्ण और बहन सुभद्रा के स्नेह-बंधन का प्रतीक पावन पर्व भाईदूज मुख्यमंत्री निवास में हर्ष और आत्मीयता के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर उपस्थित लाड़ली बहनों पर पुष्पवर्षा कर उन्हें भाईदूज की शुभकामनाएं दीं। निवास पर बड़ी संख्या में पहुंची बहनों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का तिलक लगाकर, साफा पहनाकर, नारियल और भेंट देकर स्नेहपूर्वक स्वागत किया।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बहनों के इस स्नेह और आशीर्वाद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें मिठाई खिलाई तथा सभी बहनों के सुख, समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की।
वियो
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाईदूज के पावन पर्व पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि- रक्षाबंधन में भाई अपनी बहन को घर लाता है और भाईदूज पर भाई अपनी बहन के घर जाता है।बहनों के माध्यम से दो परिवार (मायका और ससुराल) जीवन भर के लिए जुड़ते हैं। नरेंद्र मोदी जी ने बहनों को सशक्त करने के लिए 33% का आरक्षण की व्यवस्था की है। वर्ष 2029 के बाद देश और प्रदेश की विधायिका में बहनों की संख्या और बढ़ने वाली है।रानी अवंतीबाई, रानी दुर्गावती, रानी लक्ष्मीबाई ऐसी एक दो नहीं बड़ी लंबी परंपरा है। जिन्होंने देश की आन बान शान के लिए दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए।मुख्यमंत्री निवास पर बहनों के आने से निवास की सुगंध बढ़ गई। भाई दूज की कहानी यमराज से प्रारंभ होती है। यमुना उनकी बहन है और यमराज भाई दूज के दिन बहन के घर आते हैं और अत्यंत प्रसन्न हो जाते हैं। बहन से कोई वरदान मांगने को कहते हैं।बहन ने अपने वरदान में भी भाई की लंबी जिंदगी का आशीर्वाद ले लिया।अब लाड़ली बहन की अगली किस्त के साथ ₹1500 पूरे साल मिलेंगे।बहनों का आशीर्वाद भाई पर जीवन भर बना रहे। मैं सभी बहनों को प्रणाम करता हूं। लाडली बहन योजना की राशि एक तरह से राशि नहीं आ रही बल्कि बैंक तक आने जाने का मार्ग खुला है। यह मार्ग आपकी समृद्धि का है। लाडली बहने अगर रेडीमेड गारमेंट्स से जुड़ती है तो उनको ₹1500 के अतिरिक्त ₹5000, 10 साल तक दिया जाएगा।सरकार के माध्यम से बहनों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए हम ऐसे और कई काम चालू कर रहे हैं।हमारी बहनें अगर अपना खुद का कारखाना खोलती है तो 30% आ आरक्षण हमने उसमें भी दिया है।रजिस्ट्री या कोई प्रॉपर्टी आपके नाम कराना हो तो 2 प्रतिशत की छूट हमने इसमें भी दी है। बहनों के स्वामित्व का प्रमाण होना चाहिए।कांग्रेसी आज 20 साल से सरकार से बाहर है और आने वाले 50 साल तक ऐसे ही बाहर रहेंगे।हमारी कोशिश है कि पहले सुखी और समृद्ध हो।
वाइट सीएम डॉ मोहन यादव