'
किसान की जेब खाली तो कैसे मनी होगी दीवाली ??: मुकेश नायक
किसान की जेब खाली तो कैसे मनी होगी दीवाली ??: मुकेश नायक
मप्र कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने कहा कि किसानों और आम जनता की निराशाजनक दीवाली के लिए राज्य सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया।उन्होंने कहा कि इस बार भारत में दीवाली "निराशाजनक और नीरस" रही, जिसमें केवल 20% लोगों ने दीवाली मनाई, जबकि 80% लोग केवल इसके दर्शन कर हाथ मलते रह गए। नायक ने बताया कि दीवाली मनाने की कोई ठोस वजह नहीं थी। लोग ₹180 प्रति लीटर की दर से सोयाबीन तेल खरीदने में असमर्थ रहे, जिसके कारण कई परिवार राजगीर के लड्डुओं के सहारे दीवाली मनाने को मजबूर हुए। उन्होंने फसल खराब होने और राहत न मिलने को इस स्थिति का प्रमुख कारण बताया।
वाइट मुकेश नायक