'
राजधानी के ऐतिहासिक ईदगाह परिसर में बीते कुछ समय से असामाजिक तत्वों द्वारा शराब पीने और नशा करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
*भोपाल ईदगाह में नशाखोरी पर सख्ती, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने किया निरीक्षण — बोले, ईदगाह की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी, शरारती तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई*
भोपाल। राजधानी के ऐतिहासिक ईदगाह परिसर में बीते कुछ समय से असामाजिक तत्वों द्वारा शराब पीने और नशा करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इस गंभीर मामले को लेकर आज मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल स्वयं ईदगाह पहुंचे और स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय जिम्मेदारों से चर्चा की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। डॉ. पटेल ने कहा कि “ईदगाह की पवित्रता और सुरक्षा बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। यहां किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
उन्होंने आगे बताया कि ईदगाह परिसर और उसके आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे किसी भी तरह की संदिग्ध या नशे से जुड़ी गतिविधियों पर तुरंत नजर रखी जा सके।
वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति पवित्र स्थल की गरिमा भंग करने की कोशिश करता है या किसी घटना को अंजाम देता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रशासन और पुलिस से भी इस दिशा में समन्वय बनाकर सख्ती से निगरानी करने की अपील की।
मुख्य बिंदु:
ईदगाह परिसर में नशाखोरी की बढ़ती घटनाओं पर वक्फ बोर्ड सख्त
डॉ. सनवर पटेल ने किया स्थल निरीक्षण
परिसर में CCTV कैमरे लगाने की घोषणा
असामाजिक तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई