'
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बयान छिंदवाड़ा घटना पर बोले दिग्विजय सिंह
भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बयान
छिंदवाड़ा घटना पर बोले दिग्विजय सिंह
कोल्ड्रिफ दवा से कई बच्चों की जान चली गई
2 सितंबर से लगातार हालत बिगड़ती गई
लेकिन 2 अक्टूबर को स्वास्थ मंत्री ने दवा को क्लीन चिट दी
क्या स्वास्थ मंत्री का इस्तीफ़ा नहीं होना चाहिए?
*दिग्विजय सिंह ने सरकार से पूछे सवाल*
क्या प्रभारी मंत्री ,जिला कलेक्टर ने कभी बैठक की ?
2 सितंबर को पहली मौत हुई 1 महीना सरकार को समझने में क्यों लगा
केंद्रीय स्वास्थ मंत्री से भी पूछे सवाल
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया ने 9 प्रतिशत कंपनियाँ का ही निरीक्षण क्यों किया
100 प्रतिशन क्यों नहीं हुआ
36 प्रतिशत फेल हुआ फिर भी बिक्री क्यों बंद नहीं हुई
2023 में जब सज़ा समाप्त कर जुर्माना लाया गया
945 करोड़ फ़ार्मेसी कंपनी से इलेक्ट्ररोल बांड जमा करवाया गया
इन कंपनियों में से 35 कंपनिया ऐसी थी
बीजेपी का कहना है कि नक़ली दावा बनाओ लोगो को मारो और हमे चंदा दो
जो संस्थाएं बनाई गई है जांच के लिए बीजेपी के चंदा लेने के कारण काम नहीं कर पा रही
एमपी में एक भी टेस्टिंग लैब क्यों नहीं है
*दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री से की मांग*
स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम बनाए जो सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में काम करे
सरकारों में इस मामले को लेकर गंभीरता नज़र नहीं आती
पहले भी घटनाएं हुई फिर भी कार्बाइड गन पर रोक क्यों नहीं लगाई गई
इन सरकारों को किसी की भी चिंता नहीं है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इस मामले में पत्र भी लिखा है
यह सरकार की विफलता है यदि कोई और सरकार होती तो अब तक इस्तीफे हो गए होते
इस मामले में उपमुख्यमंत्री स्वास्थ मंत्री को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए