'
भोपाल के रोशनपुरा में एमपी ऑनलाइन के संचालक को एक युवक ने गोली मार दी…
भोपाल
भोपाल के रोशनपुरा में एमपी ऑनलाइन के संचालक को एक युवक ने गोली मार दी…घटना में दुकान संचालक को गोली छूते हुए निकल गई.. बताया जा रहा है कि कार सवार आरोपी पैसे ट्रांसफर कराने के लिए आनलाईन शाप पहुंचा था ... जहां उसने खाते में 30 हजार रुपए ट्रांसफर कराए थे... जब दुकानदार ने रकम मांगी तो वह कार से राइफल निकालकर लाया और अचानक की दुकान संचालक पर फायर कर दिए ... और हवाई फायर करते वहां से फरार हो गया ... घायल संचालक का नाम श्याम बताया जा रहा है और उसकी कमर में मामूली चोट लगी है... गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान लोकेंद्र सिंह गुर्जर के रूप में की गई... वाहन भिंड के पते पर रजिस्टर्ड है... उस पर 'पुलिस' लिखा था... एक गोली अक्षय ज्वेलर्स की कांच पर भी लगी... घटना के बाद स्थानीय दुकानदार दहशत में आ गए …
बाईट- विवेक सिंह, डीसीपी जोन-2