मध्य प्रदेश में मौसम ने अचानक से करवट बदली
मध्य प्रदेश में मौसम ने अचानक से करवट बदली है. प्रदेश के राजधानी की बात करें तो जहां दिन-भर मौसम सामान्य रहा. दिनभर लोगों को गर्मी का एहसास होता रहा है. वहीं, रात करीब 9.30 बजे तेज आंधी चलने लगी. आंधी की वजह से कोलार, मंदाकिनी, बावड़ियांकला, सर्वधर्म, अवधपुरी, शाहपुरा, कटारा, होशंगाबाद रोड, अयोध्या बायपास समेत अन्य जगहों का जन जीवन प्रभावित हुआ. इस दौरान कई जगह बिजली गुल हो गई. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल में गुरुवार रात आई आंधी की रफ्तार करीब 40 KM प्रति घंटा थी।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम में करीब 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है. वहीं, चंबल समेत बुंदेलखंड बेल्ट में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।