'
दिल्ली ब्लास्ट का पुलवामा कनेक्शन!
*दिल्ली ब्लास्ट का पुलवामा कनेक्शन!*
दिल्ली ब्लास्ट में भी पुलवामा कनेक्शन निकलकर सामने आ रहा है... खबर है कि जिस गाड़ी मालिक सलमान को पुलिस ने उठाया उसने पुलिस को बताया कि मैंने यह गाड़ी पुलवामा के तारिक को बेची थी और यह डील रॉयल कार जोन नामक कम्पनी के द्वारा हुई, जो कि पुरानी कारों की खरीदी-बिक्री करती है..!