'
झूठी अफवाहें ना फैलाएं सनी देओल की टीम की ओर से धर्मेंद्र के हेल्थ को लेकर अपडेट दिया गया है
*''धर्मेंद्र को लेकर झूठी अफवाहें ना फैलाएं...''*
सनी देओल की टीम की ओर से धर्मेंद्र के हेल्थ को लेकर अपडेट दिया गया है... टीम ने कहा - 'धर्मेंद्र जी की हालत स्थिर है और वे निगरानी में हैं... आगे की टिप्पणियाँ और अपडेट उपलब्ध होने पर साझा किए जाएंगे... कृपया उनके स्वास्थ्य के बारे में झूठी अफवाहें न फैलाएं... सभी से अनुरोध है कि उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें और परिवार के निजता के अधिकार का सम्मान करें..!' उधर, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में सलमान, शाहरुख, अमिशा पटेल, गोविंदा सहित अनेक अभिनेताओं-अभिनेत्रियों का जमावड़ा लग चुका है... हेमा मालिनी भी कह चुकीं - दुआ कीजिए... बता दें कि फिल्मी दुनिया से जुड़ी वेबसाइट्स व सोशल साइट्स पर धर्मेंद्र के स्वर्गवासी होने तक की झूठी खबरें चल पड़ी थीं..!