'
ब्रेकिंग… करोंद मंडी में मखाना गोदाम में पूर्व कर्मचारियों ने ही आग लगा की थी चोरी।
ब्रेकिंग…
करोंद मंडी में मखाना गोदाम में पूर्व कर्मचारियों ने ही आग लगा की थी चोरी
मुह में कपड़ा बांध गोदाम का ताला चाबियों से खोल मखाने की बोरियां चोरी की थी
चोरी किये गए मखाने की कीमत 2 करोड़ बताई गई है
आरोपी पूर्व कर्मचारी द्वारा पास ही स्थित गोदाम में रखी बोरियों में आग लगा दी थी
घटना में आरोपी के साथ वर्तमान में गोदाम में काम करने वाली एक महिला आरोपीया भी शामिल थी
उसने ही मास्टर माइंड दीपक सिलावट को दी थी चाबियां
घटना 15 अक्टूबर 2025 थाना निशातपुरा अंतर्गत की थी
पुलिस ने मास्टर माइंड सहित सह आरोपीया को गिरफ्तर कर माल व चाबियां बरामद की
निशातपुरा पुलिस ने मास्टर माइंड सहित अन्य सह आरोपीयो को किया गिरफ्तार