*श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति, अशोका गार्डन, भोपाल के चुनाव संबंधी विवाद में शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति की माँग*
*श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति, अशोका गार्डन, भोपाल के चुनाव संबंधी विवाद में शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति की माँग*
भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र में स्थित श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति में विगत दिनों हुए चुनाव को लेकर समुदाय में गंभीर असंतोष व्याप्त है। दिनांक 16 अप्रैल 2023 को हुए चुनाव में श्री सचिन जैन को अध्यक्ष चुना गया था। परंतु अब तक उनके कार्यकाल की विधिवत घोषणा नहीं की गई है, जिसके चलते समुदाय में भ्रम और असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
समाज के लोगों का कहना है कि श्री सचिन जैन के अध्यक्ष बनने की पुष्टि सार्वजनिक रूप से न होने के कारण चुनाव प्रक्रिया पर प्रश्नचिह्न उठ रहे हैं। मंदिर समिति के आंतरिक प्रशासन में पारदर्शिता की कमी से समाज के सदस्यों में रोष व्याप्त है।
इस स्थिति को देखते हुए, समाजजन द्वारा दिनांक 11 मई 2025 को अशोका गार्डन स्थित मंदिर के सामने 1008 दीप प्रज्वलन के साथ 1 घंटे का शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।