'
भोपाल आलमी तबलीगी इज्तिमा का समापन।
Breaking
दुआ-ए-खास के साथ आज हुआ चार दिवसीय भोपाल आलमी तबलीगी इज्तिमा का समापन।
दिल्ली मरकज के मौलाना साद साहब ने की दुआ ए खास, मांगी अमन ओ अमान की दुआ।
दुआ में शामिल होने के लिए लाखो लोग पहुंचे इज्तिमा स्थल।
आखिरी दिन लाखों लोग पहुंचे इज्तिमा गाह, भोपाल से रवाना होंगी कई हजार जमातें।
तेज़ ठंड के बावजूद लोग इज्तिमा गाह पहुंचे, आखिरी दिन 10 बजे तक चला बयानों का दौर।
उलमाओ ने लोगो को दी बयानों से अच्छे काम करने की हिदायत।