'
राजधानी भोपाल में पकड़ाया जाली स्टांप का गिरोह।
*Breaking news. भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई। राजधानी भोपाल में पकड़ाया जाली स्टांप का गिरोह। शासकीय स्टांप उपयोग होने के बाद उनकी स्याही मिटा कर कलर प्रिंट निकालकर पुनः बेचते थे। एमपी नगर पुलिस ने 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है एवं चार लोगों को मौका ए वारदात से पकड़ा है। मुख्य आरोपी आरिफ अफ़ज़ल अरेरा कॉलोनी निवासी हैं। पुलिस ने रजिस्टर, जाली सीलें, कटर एवं दस्तावेज भी जप्त किए हैं। सभी आरोपियों पर बीएनएस समेत शासकीय स्टांप के दुरुपयोग की धाराएं लगाई गई है। जो़न 2 की वर्ष 2025 की सबसे बड़ी कार्यवाहियों में से एक है। जाली स्टांप कहां-कहां बेचे गए किन-किन लोगों को बेचे गए इस ओर पुलिस की करवाई जारी है एसीपी जो़न 2 मनीष भारद्वाज ने मीडिया को बताया जल्द ही और भी खुलासा होगा। इस मामले में सघन जांच जारी है।