'
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के बयान पर मंत्री विश्वास सारंग का पलटवार।
*भोपाल ब्रेकिंग* *(मौलाना अरशद मदनी राष्ट्रीय अध्यक्ष, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के बयान पर मंत्री विश्वास सारंग का पलटवार)* मदनी जैसे देशद्रोही देश की व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह नहीं लगा सकते- मंत्री सारंग तुष्टिकरण और मुस्लिम परस्ती की राजनीति करना आज़ादी के बाद कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं ने आगे बढ़ाया था... इतने संवेदनशील मुद्दे पर भी राजनीति करना और जो व्यक्ति सीधे आतंकवाद जुड़ा हुआ है उसका उदाहरण देना , मदनी देश के इतिहास को भूल रहे हैं... देश के इतिहास में वो मुस्लिम चेहरे भी हैं, जिनको देश में आगे बढ़ाया गया है... अब्दुल कलाम देश के राष्ट्रपति बने, उनकी जाति और धर्म को देखकर भेद नहीं किया गया... मदनी जैसे नेता अपने राजनीतिक रसूख के लिये तुष्टिकरण की राजनीति करना यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा... मदनी के बयान के बाद उनकी भी जांच होनी चाहिए, वो भी आतंकवाद और देशद्रोह से जुड़ा है…