'
भोपाल थाना शाहजहाँनाबाद पुलिस ने शातिर नकबजन गिरफ्तार कर लाखो का माल किया बरामद।
, थाना शाहजहाँनाबाद,भोपाल
*थाना शाहजहाँनाबाद पुलिस ने शातिर नकबजन गिरफ्तार कर लाखो का माल किया बरामद*
*- सुने घर मे की थी वारदात, पडोसी ने ही दिया था घटना को अंजाम*
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 28.07.25 को फरियादी मिर्जा इफ्तेकार बैग निवासी ईदगाह हिल्स शाहजहाँनाबाद भोपाल ने रिपोर्ट किया कि दिनाँक 28/07/2025 के शाम करीबन 04.00 बजे मै अपने घर पर ताला लगा कर परवलिया में अपने दामाद के फार्म हाउस पर पत्नी के साथ गया था जब रात करीबन 11.40 बजे वापस अपने घर आया तो घर का दरवाजे का ताला टूटा हुआ था घर के अन्दर जाकर अलमारी खोल कर देखा तो उस में रखे सोने व चांदी की ज्वैलरी नही थी कोई अज्ञात चोर घर का ताला तोड कर ज्वैलरी चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अप.क्र. 446/25 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया है।
कार्यवाही का विवरणः- घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशों पर विवेचना कार्यवाही मे तकनीकी मदद से संदेही आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने मुखबिर तंत्र विकसित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप मामले मे संदेही आरोपी की युसुफ सिद्दीकी पिता स्व.समद उल्ला सिद्दीकी उम्र 41 साल नि.म.न. एस02 हिल्स व्यू होम्स ब्राईट कालोनी ईदगाह हिल्स शाहजहाँनाबाद भोपाल के रूप मे पहचान होने पर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जिस पर आरोपी ने अपने साथी अब्दुल रहमान पिता स्व.अब्दुल सकूर उम्र 31 साल नि.म.न.316 पीले क्वाटर हाउसिंग बोर्ड राम रहीम पार्क करोंद भोपाल के साथ मिलकर घटना घटित करना बताया मामले मे आरोपियो की गिरफ्तारी कर चोरी गया सोना व नगदी रूपये बरामद किये गये है।
बरामद सम्पत्ति- 10 तोला सोना, नगदी 80,000 रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त स्कूटी वाहन कीमती करीबन 14 लाख रूपये की सम्पत्ति बरामद की गई है।
*गिरफ्तार आरोपी का विवरणः-*
01.युसुफ सिद्दीकी पिता स्व.समद उल्ला सिद्दीकी उम्र 41 साल निवासी म.नं. एस-02 हिल्स व्यू होम्स ब्राईट कालोनी ईदगाह हिल्स शाहजहाँनाबाद भोपाल।
02. अब्दुल रहमान पिता स्व.अब्दुल सकूर उम्र 31 साल निवासी म.नं.316 पीले क्वाटर हाउसिंग बोर्ड राम रहीम पार्क करोंद भोपाल।
*अपराधिक रिकार्ड-* आरोपियो के विरूद्ध पंजीबद्ध अपराधिक प्रकरणो की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान, उनि बाना सिंह, ASI अलका केतकर, ASI महेंद्र सिंह जादौन, प्र.आर.3135 राजेश भारती, प्रधान आरक्षक चंद्रकांत शर्मा, प्र.आर.1148 आशीष सिंह, आर.1347 सत्यम गुप्ता, आर.56 सुदीप चौहान, आर.3336 पुष्पेन्द्र सिंह जादौन, आर. रवि, आर.1791 चंदन पाण्डेय, आर.3639 रिंका, आर.4084 पुष्पेन्द्र सरवैया व सायबर शाखा जोन 03 के प्र.आर.1336 मोहन सिंह व आर. शिवम वर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।