'
रायसेन जिले के मंडीदीप में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के विरोध में सोमवार को भी भारी प्रदर्शन हुआ।
रायसेन जिले के मंडीदीप में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के विरोध में सोमवार को भी भारी प्रदर्शन हुआ। दोपहर 12 बजे से 3.30 बजे तक मंडीदीप से भोपाल की ओर 14 किमी और औबेदुल्लागंज की ओर 7 किमी लंबा जाम लगा रहा। हजारों वाहन कई घंटों तक वहां फंसे रहे।
प्रदर्शन कारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने दोपहर करीब 3 बजे हल्का बल का प्रयोग भी किया। इसके बाद सकल हिंदू समाज के प्रतिनिधियों ने ASP कमलेश कुमार खरपूसे को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो दिन का समय मांगा।
इसी मांग और आश्वासन के बाद लोगों ने चक्काजाम खत्म किया। इधर, मंगल बाजार क्षेत्र में विद्यार्थी परिषद ने भी जाम लगाया। यहां स्कूली बच्चों ने सड़क पर बैठकर न्याय की मांग की। स्थिति संभालने में पुलिस के 50-60 जवान जुटे रहे।