'
भोपाल कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में 103 शिकायतें दर्ज।
भोपाल कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में 103 शिकायतें दर्ज
मंगलवार को भोपाल कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में लगभग 103 मामले दर्ज किए गए, जिनमें अधिकतर जमीनी विवाद, दस्तावेज संबंधी समस्याएँ और अन्य प्रशासनिक शिकायतें शामिल रहीं। बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएँ लेकर कार्यालय कलेक्टर पहुँचे और संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे। जनसुनवाई के दौरान भोपाल में संचालित कचरा कैफे को लेकर भी गंभीर शिकायतें सामने आईं। लोगों ने बताया कि कचरा कैफे का संचालन शहर की प्राइम लोकेशन पर किया जा रहा है और इसमें एनजीटी के आदेशों का लगातार उल्लंघन हो रहा है, जिस पर प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की गई इस अवसर पर एडीएम अंकुश मेश्राम ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SSR) की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 40% फॉर्म BLO द्वारा अपलोड किए जा चुके हैं, और शेष फॉर्म भी तय समयसीमा के भीतर अपलोड कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भोपाल के BLO लगातार फॉर्म अपलोडिंग, सत्यापन और अन्य आवश्यक कार्यों में लगे हुए हैं, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को समय पर और सुचारु रूप से पूरा किया जा सके।
बाइट... एडीएम अंकुश मेश्राम