भोपाल में बढ़ रहा है सड़कहादसे
भोपाल में हर रोज नए-नए सड़क हादसे देखने को मिल रहे हैं ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही या ओवर स्पीडइंग के चलते सड़क हादसे हो रहे हैं हर रोज लगभग तीन से चार चार सड़क हादसे भोपाल शहर में हो रहे हैं भोपाल शहर में स्थित खानू गांव चौराहा होशंगाबाद रोड बैरागढ़ रोड ऐसे कई अलग-अलग मार्गों पर नए-नए सड़क हादसे देखने को मिल रहे हैं ।