'
कांग्रेस विधायकों द्वारा बंदर बनकर विरोध करने पर मंत्री विश्वास सारंग की प्रतिक्रिया ।
*भोपाल ब्रेकिंग*
*(कांग्रेस विधायकों द्वारा बंदर बनकर विरोध करने पर मंत्री विश्वास सारंग की प्रतिक्रिया)*
कांग्रेस विधायक नौटंकी कंपनी में दाखिल हो जाएं…
बच्चों के एग्जाम के बाद छुट्टी होने वाली है; गांव गांव में नौटंकी कंपनी अच्छी चलेगी…
विधानसभा में आकर नौटंकी करना और विधानसभा की गरिमा को तार तार करना ये कांग्रेस की आदत हो गई है…
जब दिल्ली में उनके नेता राहुल गांधी में ही राजनीतिक परिपक्वता नहीं है; तो नीचे के विधायकों से कोई अपेक्षा नहीं की जा सकती…
मध्यप्रदेश विधानसभा की गरिमापूर्ण परंपरा रही है…
कांग्रेस विधायक विधानसभा के मंच पर आकर बात करें; बंदर बनकर नौटंकी करने की कोई जरूरत नहीं…