'
थाना अयोध्यानगर पुलिस द्वारा चोरो पर लगातार कार्यवाही।
थाना-अयोध्यानगर भोपाल
*थाना अयोध्यानगर पुलिस द्वारा चोरो पर लगातार कार्यवाही , 04 वाहन सहित वाहन चोर गिरफ्तार।*
*● आरोपी शराब दुकान के सामने खडी गाडियो को बनाता था निशाना ।*
*● आरोपी चोरी की गाडी गिरवी रख कर गिरवी के पैसो से जुआ खेलता था ।*
*● आरपी भोपाल के अलावा आस-पास के जिलो से भी वाहन चोरी करता है*
*● आरोपी आदतन अपराधी है जिस पर पहले भी चोरी के प्रकरण दर्ज है ।*
नगरीय क्षेत्र भोपाल में चोरी, नकबजनी तथा संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियों को पकडकर शतप्रतिशत बरामदगी हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र भापुसे, अति. पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी भापुसे द्वारा निर्देशित किया गया है।
उक्त दिशा निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री विवेक सिंह भापुसे एवं अति.पुलिस उपायुक्त श्री गौतम सोलंकी के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त एम.पी.नगर संभाग श्री मनीष भारद्वाज भापुसे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे के नेतृत्व मे गठित टीम ने एक वाहन चोर से चोरी की 04 गाडियो को जप्त करते हुये लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये का मशरूका बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है।
*घटना का विवरण-* फरियादी गेंदालाल राजपूत ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनाँक 29.11.2025 को शाम करबीन 07.30 बजे मै अयोध्यानगर स्थित शराब दुकान अयोध्यानगर पर अपनी मोटर साईकिल बजाज प्लेटिना बिना नम्बर की से शराब खरीदने गया था मैने अपनी मोटर साईकिल को शराब दुकान के सामने लाक लगा कर खडी कर शराब खरीदने चला गया था करीबन 30 मिनिट बाद वापस आया तो देखा की मेरी मोटर साईकिल खडे किये हुये स्थान पर नही थी मोटर सायकिल का चैचिस न.MD2A76AX1SPG11323, इंजन न. PFXPSG7995 है कि रिपोर्ट पर थाना अयोध्यानगर मे अपराध क्रं.511/25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । जिसके पालन में टीम गठित कर घटनास्थल के आसपास के फूटेज व मुखबीर तंत्र विकसित कर लगातार आरोपी की तलाश पतारसी की गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध को पहचान कर मुखबीर के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर सूचना दी गई जिसके आधार पर अरेडी रोड पर संदिग्ध को घेराबंदी कर पकडा जिसने अपना नाम बंटी मालवीय पिता गुड्डन मालवीय उम्र-26 साल नि. झुग्गी न.01 औंमकारा सेवनिया थाना अयोध्यानगर भोपाल का जिसनें प्रकरण के संबंध में पूछताछ पर प्रकरण की मोटरसाइकिल सहित कुल 04 मोटरसाइकिल चोरी की घटना स्वीकार की, जिसके कब्जे से 04 चोरी के वाहन सहित लगभग 3.5 लाख रुपये का मशरुका आरोपी से जप्त किया गया ।
*गिरफ्तार आरोपी –* 1. बंटी मालवीय पिता गुड्डन मालवीय उम्र-26 साल नि. झुग्गी न.01 औंमकारा सेवनिया थाना अयोध्यानगर भोपाल
शिक्षा- 10 वी
व्यवसाय- प्राईवेट काम
आपराधिक रिकार्ड-
01. अपराध क्र. 132/2022 धारा 303(2) बी.एन.एस. थाना अयोध्यानगर जिला भोपाल
02. अपराध क्र. 133/2022 धारा 303(2) बी.एन.एस. थाना अयोध्यानगर जिला भोपाल
03. अपराध क्र. 511/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस. थाना अयोध्यानगर जिला भोपाल
04. अपराध क्र. 907/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस. थाना कोतवाली जिला विदिशा
*सराहनीय भूमिका –* थाना प्रभारी श्री महेश लिल्हारे, उनि. सुदील देशमुख, प्रआऱ 1177 अमित व्यास, प्रआर.3178 बृजेश सिंह, प्रआर.2233 रूपेश जादौन,प्रआर.2638 सुदीप राजपूत,प्रआर.2307 दिनेश मिश्रा, प्रआर.1616 राजेन्द्र राजपूत,मप्रआर.1706 रोशनी जैन,आर.1055 प्रदीप दामले, आर.3514 राजेश 3457 भूपेन्द्र उईके, म.आर. 3837 पल्लवी शर्मा (सायवर सेल) की सराहनीय भूमिका रही ।