'
भोपाल के थानों के बाहर कब हटेगा ज़ब्त वाहनों का कबाड़?
भोपाल के थानों के बाहर कब हटेगा ज़ब्त वाहनों का कबाड़? पुलिस थानों पर बोझ बनी जब्त गाड़ियों की कतार, समाधान कब?
भोपाल के ज्यादातर थानों के बाहर वर्षों से खड़ी ज़ब्त गाड़ियाँ अब कबाड़ के ढेर में तब्दील हो चुकी हैं। इन वाहनों के लंबे समय तक थानों में पड़े रहने से न केवल जगह की कमी होती है, बल्कि कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी असर पड़ता है। कई मामलों में ये वाहन इतने खराब हो चुके हैं कि उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो गया है। यह स्थिति पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है। नगर निगम के पास जब्त सामान और वाहनों के लिए अपना वेयरहाउस मौजूद है, जहाँ नियमित रूप से कार्रवाई कर ऐसे कबाड़ को नीलाम या निस्तारित किया जाता है। लेकिन दूसरी तरफ, भोपाल पुलिस के पास ज़ोनवार जब्त वाहनों को रखने के लिए कोई बड़ा केंद्रीकृत स्थान नहीं है। हर थाना अपने स्तर पर इन वाहनों को संभालता है, जिससे परिसर अव्यवस्थित हो जाते हैं और पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता पर भी दबाव बढ़ता है।
आदिल खान ।