'
भोपाल के युवाओं ने जान जोखिम में डालकर बचाई डूबते व्यक्ति की जान।
भोपाल के युवाओं ने जान जोखिम में डालकर बचाई डूबते व्यक्ति की जान, भोपाल सिटी ऑफ लेक में देर रात,मानवता और साहस का एक साधारण उदाहरण देखने को मिला जब कुछ स्थानीय युवाओं ने अपनी जान की परवाह किए बिना पुल से तालाब में कूदकर एक व्यक्ति को डूबने से बचाया, जहाँ एक व्यक्ति पानी में कूद के जान देने की कोशिश की, वहां मौजूद भीड़ में से, एक युवा ने तत्काल प्रतिक्रिया दिखाते हुए अपनी जान जोखिम में डाली और नदी में छलांग लगा कर डूबने वाले व्यक्ति की जान बचाई dpr24न्यूज़ इस व्यक्ति की सराहना करता है और CM मध्य प्रदेश डॉक्टर मोहन यादव जी से अपील करता है ऐसे युवाओं को पुरुस्कृत कर एक नज़ीर पेश करना चाहिए।