विद्युत मंडल मध्य क्षेत्र जहांगीराबाद की लापरवाही से एक गाय की हुई हत्या एक गंभीर हालत में
विद्युत मंडल मध्य क्षेत्र जहांगीराबाद की लापरवाही की वजह से दीवार और गेट क्षतिग्रस्त है जिस कारण से दो गाय अंदर चली गई और शॉर्ट सर्किट की चपेट में आ गई जिसमें एक गाय की मौत हो गई और एक गंभीर हालत में मिली जब हमारी टीम ने विद्युत मंडल से संपर्क करने की कोशिश की तब नंबर बंद रहा इस लापरवाही के कारण एक गाय तड़पती रही और एक गाय की मौके पर मौत हो गई इस घटना के समय जब हंड्रेड डायल पुलिस अफसर से पूछा गया तो वो मामले को टालने लगे
इस प्रकार शासन प्रशासन की लापरवाही सामने आई है जो प्रशासन गौ हत्या पर विराम लगाने की बाते करती है वो प्रशासन गौ हादसे पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देती दिख रही है
जिस समय ये हादसा हुआ उस समय कोई भी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था।
कैमरामैन अल्तमस शेख के साथ शहजाद कुरैशी डीपीआर ट्वेंटी फोर न्यूज।