'
मंत्री विश्वास सारंग ने लव जिहाद से पीड़ित युवक की कराई हिन्दू धर्म में घर वापसी।
*भोपाल ब्रेकिंग* मंत्री विश्वास सारंग ने लव जिहाद से पीड़ित युवक की कराई हिन्दू धर्म में घर वापसी... गुफा मंदिर में शास्त्रानुसार हिन्दू धर्म में हुई युवक की घरवापसी... मंत्री सारंग के जनदर्शन में आकर युवक ने मांगी थी मदद... मंत्री सारंग को सुनाई थी अपनी दर्दभरी कहानी... मंत्री सारंग ने शास्त्रानुसार हिन्दू धर्म में करवाई घरवापसी... भोपाल के प्राचीन गुफा मंदिर में पंडितो पुजारियों द्वारा कराई गई हिंदू धर्म में वापसी... मंत्री सारंग के हस्तक्षेप के बाद दोषियों के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज... मामले में तीनो दोषी जेल में है... लवजिहाद के खिलाफ़ मुहिम चला रहे हैं- मंत्री सारंग लवजिहाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- मंत्री सारंग इस प्रकार के प्रकरणों में करेंगे पीड़ितों की कानूनी सहायता- मंत्री सारंग... लव जिहाद से पीड़ित हिन्दू युवक ने किया था धर्मांतरण... 2 साल पहले मुस्लिम लड़की के प्रेम जाल में फंसकर किया था धर्म परिवर्तन.. मुस्लिम परिवार ने दबाव बनाकर करवाया था हिन्दू युवक का धर्मांतरण... हिन्दू युवक के परिवार को जान से मारने की दी थी धमकी... हिन्दू युवक को किया था गौमांस खाने पर मजबूर... 180 दिन जमात में भेजकर करवाया था धर्मांतरण... षड्यंत्र कर हिन्दू युवक को 5 माह जेल भी भेजा... लव जिहाद का शिकार शुभम गोस्वामी बना था अमन खान…