'
भोपाल पुलिस क्राइम ब्रांच की नशे के विरूद्ध कार्यवाही।
, क्राइम ब्रांच भोपाल
*भोपाल पुलिस क्राइम ब्रांच की नशे के विरूद्ध कार्यवाही*
*11.05 ग्राम एमडी पाउडर एवं दो मोबाईल फोन के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, कुल कीमती लगभग 345,000/- रुपये*
* आरोपी के पास से 11.05 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी पाउडर एवं दो मोबाईल फोन जप्त।*
* आरोपी के विरुद्ध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज।*
* आरोपी के विरुध्द पूर्व में भी मारपीट के अपराध पंजीबध्द ।*
शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्रीमती मोनिका शुक्ला द्वारा मायनर एक्ट के आरोपियो की तलाश पतारसी हेतु निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की तलाश पतारसी में लगाया था ।
अपराध का विवरण विश्वनीय मुखबिर ने थाना आकर सूचना दिया कि निर्माणाधीन बिल्डिंग ईदगाह हिल्स शाहजहांनाबाद भोपाल में एक लड़का जिसका हुलिया काले रंग की हाफ बाह वाली टी शर्ट एवं हल्के भूरे रंग का का लोवर जिस पर साईड में काली धारियाँ बनी है पहना है, घने काले बाल है, घनी काली दाढी मूंछे है, रंग गोरा है, जो अपने पास अवैध रूप से मादक पदार्थ एम.डी. रखा हुआ है जिसे बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहा है यदि उसे जल्दी नहीं पकड़ा गया तो वह एम.डी. किसी को बेचकर ठिकाने लगा देगा या इधर उधर कर देगा । यदि समय रहते पकड़ लिया गया तो उसके पास से बडी मात्रा में एम.डी. मिल सकती है, मुखबिर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु क्राइम ब्रांच की टीम घटना स्थल रूस्तम खाँ अहाता के आगे गली पहुचे जहां मुखबिर द्वारा बताये हुलिये अनुसार दो लड़के खड़े दिखे जन्हे घेराबंदी कर पकड़ा उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम शिफत उर्फ सेफ उर्फ अली उर्फ राजा पिता दिलशाद अहमद उर्फ बल्लू उम्र 25 उम्र निवासी ग्राम रन्नौद थाना रन्नौद जिला शिवपुरी (म.प्र.) का होना बताया । आरोपी शिफत उर्फ सेफ उर्फ अली उर्फ राजा के कब्जे से मिले अवैध मादक पदार्थ एम.डी. जैसा पदार्थ जो पारदर्शी एयरपेक पन्नी में रखी है जिसका कुल वजन 11.05 ग्राम होना पाया गया बाद आरोपीगण का कृत्य धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पाय जाने से असल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपियो से मादक पदार्थ एमडी को रखने परिवहन करने के संबंध मे पृथक से पूछताछ की जाती है।
आरोपियों की जानकारी:
क्र नाम पता आरोपी व्यवसाय आरोपी का आपराधिक रिकार्ड
01 शिफत उर्फ सेफ उर्फ अली उर्फ राजा पिता दिलशाद अहमद उर्फ बल्लू उम्र 25 उम्र निवासी ग्राम रन्नौद थाना रन्नौद जिला शिवपुरी (म.प्र.) मॉडलिंग 01 अप.क्र. 200/21 धारा 294, 323, 506 भादवि थाना रन्नौद जिला शिवपुरी
02 अप.क्र. 161/19 धारा 294, 323, 34, 341, 506 भादवि थाना रन्नौद जिला शिवपुरी
जप्त मशरुका
सराहनीय भूमिका- उनि जसवंत सिंह , प्रआर. कुवर बहादुर, प्र.आर कुशलपाल, आर. बृज मोहन व्यास, आर. पवनेश, आर. विवेक नामदेव, आर. नर्मदाप्रसाद करपात्री, म.आर. पूजा यादव ।