'
भोपाल कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का बड़ा बयान..
भोपाल
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का बड़ा बयान..
मैं वंदे मातरम् नहीं गा पाऊंगा..
अमित शाह की वंदे मातरम् अस्वीकार करने वाली सूची में आरिफ मसूद का नाम..
सूची में नाम होने के मामले पर बोले आरिफ मसूद..
कहा
देश में इंडिगो की फ्लाइट बंद है.. पैसेंजर परेशान है..किसान को खाद नहीं मिल रहा.. रोजगार को युवा रो रहा है..और एक गान को लेकर देश की सबसे बड़ी संसद में चर्चा हो रही या चिंता की बात है और अफसोस की बात है..
मैंने विरोध नहीं किया मैं इसको नहीं गा पाऊंगा वह इस गान की बात कर रहे हैं.. वो वंदे मातरम की बात कर रहे हैं..जो आजादी के लड़ाई में नहीं थे.. ना वंदे मातरम उनके मुंह पर था.. हम लोग हाथ में झंडा लिए थे..गोलियां खा रहे थे आरिफ मसूद ने कहा इनको बात करने का अधिकार नहीं है