'
नीलम कोठारी की फ्लाइट में तबीयत बिगड़ी।
*नीलम कोठारी की फ्लाइट में तबीयत बिगड़ी*
*भोजन के बाद बेहोश हुईं; एयरलाइन पर लगाए लापरवाही के आरोप*
अभिनेत्री नीलम कोठारी ने टोरंटो–मुंबई फ्लाइट के दौरान हुए डराने वाले अनुभव के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है।
नीलम ने बताया कि भोजन करने के तुरंत बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गईं, लेकिन क्रू से उन्हें उचित मदद नहीं मिली।
अपने पोस्ट में नीलम ने कहा कि वे “बेहद निराश” हैं और Etihad Airways पर “मिड-एयर नेग्लेक्ट” का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नौ घंटे की देरी और तबीयत खराब होने के बाद भी एयरलाइन ने सही फॉलो-अप केयर नहीं दिया।
उनकी शिकायत के जवाब में Etihad Airways ने X पर लिखा—
“Hi Neelam. Sorry to hear about that! Please get in touch with us via DM to look into this for you and assist accordingly.