'
वंदेमातरम को लेकर विपक्ष द्वारा विवाद पर मंत्री विश्वास सारंग की प्रतिक्रिया
*भोपाल ब्रेकिंग* *(वंदेमातरम को लेकर विपक्ष द्वारा विवाद पर मंत्री विश्वास सारंग की प्रतिक्रिया)* हिंदूस्तान में रहना है तो वंदेमातरम गाना ही होगा... वंदेमातरम राष्ट्र के सम्मान का सूचक है... वंदेमातरम को आत्मसात करते हुए अनेक क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर किया... वंदेमातरम आजादी और आजादी की लड़ाई के संघर्ष का प्रतीक है.. जो लोग यह कहते हैं कि वंदेमातरम नहीं गायेंगे वो गद्दारों की श्रेणी में है... हिंदूस्तान में रहकर अगर वंदेमातरम गाने में परहेज है तो पाकिस्तान चले जाओ... फिरकापस्ती की बातें करना, धार्मिक उन्माद फैलाना, तुष्टीकरण की राजनीति करके चुनाव लड़ना... यह अब देश में नहीं चलेगा... जो वंदेमातरम नहीं गाता वो गद्दार है... यह धर्म विशेष का मामला नहीं है, अब्दुल कलाम और अशफाकउल्ला ने भी वंदेमातरम गाया... इस प्रकार की बातें कर के धार्मिक उन्माद फैलाना चाहते हैं तो नहीं चलेगा... गद्दारों को यदि वंदेमातरम गाने में परहेज है तो वो पाकिस्तान की नागरिकता ले ले…