आईएसबीटी पार्किंग में भ्रष्टाचार उजागर, नगर निगम की लापरवाही बनी वजह
भोपाल के वार्ड क्रमांक 58, जोन 12 में स्थित आईएसबीटी पार्किंग में एक बार फिर भ्रष्टाचार और अव्यवस्था की पोल खुल गई है। सुपरवाइजर होशियार कुमार साहू, जो दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी , की देखरेख में पार्किंग में अवैध वसूली की पुष्टि हुई है।
डीपीआर 24 न्यूज़ की रिपोर्ट में सामने आया कि नगर निगम के अधिकारियों को कई बार जानकारी देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। लापरवाही इतनी कि आज दिनांक 29/05/2025 छुट्टी के दिन रात 10 बजे भी पार्किंग में 250 से 300 गाड़ियाँ खड़ी मिलीं।
इससे साफ है कि ये अनियमितताएं किसी मौन स्वीकृति के तहत हो रही हैं। डीपीआर 24 न्यूज़ मांग करता है कि दोषियों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए, वरना ये भ्रष्टाचार और गहराता जाएगा।एवं दैनिक वेतन भोगी होशियार कुमार साहू को तत्काल प्रभाव से हटा देना चाहिए।