'
भोपाल VIP रोड कर्बला पर हुआ सड़क हादसा ट्रक चालक की लापरवाही के चलते
भोपाल VIP रोड कर्बला पर हुआ सड़क हादसा ट्रक चालक की लापरवाही के चलते ट्रक ने नई वेन्यू कार को जोरदार टक्कर मारी हादसे में वेन्यू कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई एक्सीडेंट के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बनी जिससे वाहन चालक परेशान होते रहे सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची क्रेन की मदद से सड़क पर खड़ी क्षतिग्रस्त वेन्यू कार को हटाया गया हादसे में कार में सवार एक युवक को गंभीर चोटें आई..जबकि कार मालिक सुरक्षित वेन्यू कार मालिक ने आरोप ट्रक चालक नशे की हालत में था, जिस कारण यह हादसा हुआ।