'
भोपाल Sage University के Influencer अवॉर्ड शो में फूटा इन्फ्लुएंसर्स का गुस्सा।
भोपाल ब्रेकिंग भोपाल Sage University के Influencer अवॉर्ड शो में फूटा इन्फ्लुएंसर्स का गुस्सा डेढ़ लाख फॉलोअर्स की जगह 1k वाले को अवार्ड, सर्टिफिकेट पर नाम गायब, और पानी तक नहीं हुआ नसीब 1.5 लाख फॉलोअर्स वाले इन्फ्लुएंसर्स को अनदेखा कर, मात्र 1 हज़ार फॉलोअर्स वाले प्रतिभागी को अवार्ड मिलने पर जमकर हंगामा। सरेआम बेइज्जती: असंतुष्ट इन्फ्लुएंसर्स ने यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट पर घनघोर बेइज्जती और टाइम पास करने का आरोप लगाया अवार्ड सर्टिफिकेट पर न तो विजेता का नाम और न ही उनकी कैटेगरी मेंशन थी, जिससे पारदर्शिता पर उठे गंभीर सवाल कई इन्फ्लुएंसर्स को स्टेज के बजाय, चुपके से अंदर ले जाकर सर्टिफिकेट थमाए गए, सम्मान की प्रक्रिया पर प्रश्नचिह्न। कार्यक्रम में घंटों इंतजार के दौरान भी प्रतिभागियों को पीने के लिए पानी तक नसीब नहीं हुआ। इन्फ्लुएंसर्स ने आरोप लगाया कि सेज यूनिवर्सिटी यह आयोजन केवल अपने प्रमोशन के लिए करती है, प्रतिभा के सम्मान के लिए नहीं। इन्फ्लुएंसर्स ने ये भी कहा कि हमे धमकाया गया हैं।