'
शहर के बरखेड़ा पठानी इलाके में देर रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
भोपाल में एक बार फिर चोरों का आतंक देखने को मिला है।शहर के बरखेड़ा पठानी इलाके में देर रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बेख़ौफ़ चोरों ने ATM मशीन को उखाड़कर सड़क पर फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।घटना सुबह करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है...पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है...सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि i20 कार में सवार होकर चोर मौके पर पहुंचे थे।चोरों के मुंह पर नकाब बंधे हुए थे, ताकि पहचान छुपाई जा सके। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है।इस घटना ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।