ब्रेकिंग न्यूज़ थाना कोहेफिजा को मिली बड़ी सफलता। दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया।
ब्रेकिंग न्यूज़
थाना कोहेफिजा को मिली बड़ी सफलता। दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया। आरोपी फोन से आर्डर कर कैश ऑनलाइन डिलीवरी का बोलकर दुकान से महंगे महंगे सामान मंगाते थे और बिना पैसे दिए सामान लेकर फरार हो जाते थे। फरियादी सीमा ठाकरे की शिकायत पर तत्काल पुलिस ने संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर लालघाटी से आरोपियों को धरदबोचा। आरोपी आरिफ़ उर्फ नदीम पिता स्वर्गीय मोहम्मद खलील छावनी भोपाल एवं कैफ़ खान पिता स्वर्गीय मुशाहिद खान आरिफ नगर भोपाल को पकड कर वोल्टास कंपनी के तीन एसी, एक वर्लपूल कंपनी का फ्रिज, दो जेम कंपनी के फ्रिज, एक क्रोमा कंपनी का टीवी, एक इनडयूसायर कंपनी का कूलर, घटना में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल जप्त की गई। इस तरह से उनके कब्जे से रूपए 2,25000 का मसरूका जप्त किया गया। इस कार्यवाही की सराहनीय भूमिका में थाना प्रभारी के जी शुक्ला, सब इंस्पेक्टर संजीव धाकड़, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राम भरत सुमन, प्रधान आरक्षक लालचंद, प्रधान आरक्षक शतीष यादव, प्रधान आरक्षक शिवा प्रसाद पांडे, प्रधान आरक्षक विजेंद्र राजपूत, के साथ आरक्षकगण एवं महिला आरक्षक की सराहनीय भूमिका रही। थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई जिसमें शाहजहानाबाद संभाग के एसीपी अनिल बाजपेई ने घटना को विस्तार से बताया।
#bhopal #latestnews #todaynews #crimenews #bhopalcity #thanashahjahanabaad #bhopalcrime