आज अहमदाबाद में सबसे बड़ी विमान दुर्घटना 204 की मौत 5 मेडिकल छात्र की भी मौत।
12 जून 2025 की दोपहर... एक ऐसी दोपहर जो सैकड़ों परिवारों के लिए कभी ना खत्म होने वाला दुःख लेकर आई।
एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी। उड़ान भरते ही कुछ ही मिनटों में हादसा हो गया।
Boeing 787 Dreamliner... 242 यात्रियों से भरा यह विमान अचानक रडार से गायब हो गया।
कुछ ही पलों में यह विमान अहमदाबाद के मेघाणी नगर स्थित BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर जा गिरा। जहां छात्र दोपहर का खाना खा रहे थे... वहां मातम छा गया।
हादसे में अब तक 204 से ज़्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
5 मेडिकल छात्र भी मौके पर ही दम तोड़ बैठे। दर्जनों लोग घायल हुए हैं... कई जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
ये सिर्फ एक हादसा नहीं था... ये सैकड़ों सपनों का टूटना था। कोई विदेश पढ़ने जा रहा था... कोई नौकरी करने... कोई परिवार से मिलने…
Air India और टाटा समूह ने मृतकों के परिजनों को ₹1 करोड़ का मुआवज़ा देने की घोषणा की है। मगर क्या कोई भी मुआवज़ा इन आँसुओं की कीमत चुका सकता है?
पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है... प्रधानमंत्री मोदी से लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री तक ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
यह भारत के एविएशन इतिहास की सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक है।
आज हम सब एक हैं… दुःख में, प्रार्थना में… और उस उम्मीद में… कि फिर कभी कोई विमान इस तरह आसमान से ज़मीन पर न आ गिरे।
DPR24NEWS
सच्चाई से समझौता नहीं।