भोपाल सड़क हादस
भोपाल एयरपोर्ट रोड पर आज रविवार, 22 जून 2025 की सुबह करीब 1 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
काले रंग की एक नई स्कॉर्पियो कार लालघाटी की तरफ तेज़ रफ्तार से जा रही थी। गाड़ी में तीन दोस्त सवार थे।
ओवरस्पीडिंग की वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और लालघाटी चौराहे से पहले पुल पर पलट गई।
गाड़ी पलटते ही वह सीधी सामने से आ रही बोलेरो लोडिंग में जा टकराई।
हादसा इतना खतरनाक था कि स्कॉर्पियो में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों घायलों को तुरंत हमीदिया अस्पताल भेजा गया है। बोलेरो के ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।