मध्यप्रदेश भोपाल में आज रविवार को मोहर्रम का मातमी जुलूस निकाला
मध्यप्रदेश भोपाल में आज रविवार को मोहर्रम का मातमी जुलूस निकाला गया इमामबाड़ों में मुस्लिम धर्मावलंबी जुटे हैं। हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातम मनाया जा रहा है।इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार साल के पहले महीने मोहर्रम की 10वीं तारीख को आशूरा मनाया जाता है। इस दिन निकलने वाले जुलूस के दौरान करबला की जंग का जिक्र किया जाता है, जहां हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों ने अन्याय के खिलाफ लड़ते हुए शहादत दी थी,भोपाल में फतेहगढ़ से निकला जुलूस भोपाल में मुख्य जुलूस की शुरुआत फतेहगढ़ से हुई है। बड़ी संख्या में ताजिए, बुर्राक, सवारियां, परचम, अखाड़े और ढोल-ताशों के साथ यह वीआईपी रोड स्थित करबला मैदान तक पहुंचा
वाइट मौलाना रजी हसन हैदरी