चौधरी मार्बल के संचालक से चर्चा
जमील चौधरी मार्बल गल्ला मंडी रोड मार्बल मार्केट भोपाल एक प्रतिष्ठित जाना माना नाम है जो कि कई वर्षों से एक ही स्थान पर यथावत पुश्तों से चला आरहा है ये कई मंदिर कई मस्जिदों में मार्बल फ्री लगवा चुके हैं कारोबारी जमील चौधरी ने बताया कि उनके बच्चे इस कारोबार को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगे।