मध्य प्रदेश: भोपाल में जनसुनवाई के दौरान सास ने अपनी बहू के खिलाफ कलेक्टर से लगाई गुहार
मध्य प्रदेश: भोपाल में जनसुनवाई के दौरान सास ने अपनी बहू के खिलाफ कलेक्टर से लगाई गुहार
भोपाल में जनसुनवाई के दौरान एक बुजुर्ग सास ने अपनी ही बहू से परेशान होकर कलेक्टर के सामने फरियाद लगाई। पीड़ित सास ने बताया कि उसके बेटे की मृत्यु हुए 8 साल हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद उसकी बहू उस पर लगातार तरह-तरह के आरोप लगाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है।
सास ने यह भी बताया कि उसके ऊपर कर्ज चढ़ा हुआ है, जिसे वह अपना मकान बेचकर चुकाना चाहती है। लेकिन बहू मकान बेचने में भी अड़चन डाल रही है। ऐसे में सास ने कलेक्टर से निवेदन किया कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए ताकि वह अपने ऊपर चढ़े कर्ज से मुक्त हो सके और शांति से जीवन बिता सके।