*BA.LLB छात्र हत्याकांड – तीन आरोपी गिरफ्तार*
भोपाल अपडेट
*BA.LLB छात्र हत्याकांड – तीन आरोपी गिरफ्तार*
एंकर-भोपाल के अयोध्या नगर थाना इलाके में 6 अगस्त को पेट्रोल पंप पर हुई BA.LLB छात्र की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, मृतक छात्र संस्कार बबेले अपने इंजीनियरिंग कर रहे दोस्त अनमोल दुबे से मिलने आया था। दोनों दोस्त पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पहुंचे थे, जहां पेट्रोल भरवाने के विवाद में तीन बदमाशों ने संस्कार पर जानलेवा हमला कर दिया। संस्कार के दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया।आरोपी रंगदारी और रौबदारी दिखाने के लिए हथियार लेकर घूम रहे थे और उसी हथियार से छात्र की हत्या की गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। जांच के दौरान पुलिस ने कई जगहों के CCTV फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया, जिसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली। गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से ही हत्या, लूट, चोरी और मारपीट जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार और एक एक्टिवा गाड़ी भी जब्त की है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट... महेश लील्हारे, टीआई अयोध्या नगर थाना