रेल SP की प्रेस कॉन्फ्रेंस
ब्रेकिंग भोपाल
रेल SP की प्रेस कॉन्फ्रेंस
रेल SP राहुल कुमार लोढ़ा का बयान
सात-आठ की रात ट्रेन से लड़की गायब हुई
आज नेपाल बॉर्डर से लड़की बरामद हुई
जबलपुर में दो साल प्रैक्टिस की एक साल से इंदौर मे प्रैक्टिस कर रही थी
इंदौर में सारांश नाम के युव से मित्रता हुई
उस दिन सेम ट्रेन से जा रहे थे,आमने सामने सीट थी
सात तारीख को उसका पटवारी के साथ रिस्ता फिक्स हुआ,परिवार वालों ने कहा पढ़ाई नहीं अब शादी करनी है
लडकी का पढ़ाई का मूड था,छह तारीख को ढावा में बैठ कर साराशं और तेजिंदर और लडकी के बीच भागने की बात बनी
फिर ट्रेन से भागने की प्लानिंग हुई
तेजिंदर ड्राइबर था,इनको ये मालूम था कहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं
नर्मदापुरम में ट्रेन में तेजिंदर ने लड़की को कपड़ा दिया,सारांश प्लेटफार्म के बाहर वेट कर रहा था
लड़की सारांश के साथ ही गई थी,इन्होने ऐसे रास्ते लिए जहां टोल नाका नहीं था
शुजालपुर से निकले
बुरहानपुर से एक दो दिन हैदराबाद में रहे
फिर जोधपुर से काठमांडू लड़की चली ग ई,लड़की ने दूसरी सिम निकलवा लिया था
सारांश काठमांडू से वापस आ गया था
खीरी पुलिस की मदद से लड़की को बरामद किया गया
अर्चना ने सब कुछ सोच समझ कर किया था...उस पर किसी प्रकार का क्रिमिनल केस नहीं बनता है
कानून कोई भी आपराधिक सेक्शन नहीं बनता है